Monday, June 24, 2019

dhan prapti mantra | धन-प्राप्ति मन्त्र, हल्दी के द्वारा वशीकरण

धन-प्राप्ति मन्त्र, हल्दी के द्वारा वशीकरण




अक्षय-धन-प्राप्ति मन्त्र -

प्रयोग विधि-

किसी भी शुक्रवार या किसी शुभ योग में सन्ध्या को पाँच मिट्टी के दीपकों में गाय का घी डालकर रुई की बत्ती जलाए। ‘लक्ष्मी जी’ को दीप-दान करें और ‘मां कामाक्षा’ का ध्यान कर उक्त प्रार्थना करे। मन्त्र का १०८ बार जप करे। ‘दीपक’ सारी रात जलाए रखे और स्वयं भी जागता रहे। नींद आने लगे, तो मन्त्र का जप करे। प्रातःकाल दीपों के बुझ जाने के बाद उन्हें नए वस्त्र में बाँधकर ‘तिजोरी’ या ‘बक्से’ में रखे। इससे श्रीलक्ष्मीजी का उसमें वास हो जाएगा और धन-प्राप्ति होगी। प्रतिदिन सन्ध्या समय दीप जलाए और पाँच बार उक्त मन्त्र का जप करे। प्रत्यक्ष चमत्कार सामने होगा |

महामन्त्र -  “ॐ नमः विष्णु-प्रियायै, ॐ नमः कामाक्षायै। ह्रीं ह्रीं ह्रीं क्रीं क्रीं क्रीं श्रीं श्रीं श्रीं फट् स्वाहा।”




हल्दी के द्वारा वशीकरण

* होली की रात्रि में मिट्टी की एक हंडिया मंगाकर उसके अंदर साबुत हल्दी का एक टुकड़ा, एक नीबू तथा 7 कालीमिर्च डाल दें।
* फिर उस हंडिया पर लाल कपड़ा बांधकर दिये गए मंत्र का 1 घंटे तक जप करते रहें।
* तत्पश्चात उस हंडिया को घर से दूर सुनसान स्थान में गाड़ दें और वापस आकर हाथ-पैर धो लें।
* ऐसा करने पर इच्छित व्यक्ति आपके वश में हो जाएगा।
* मंत्र में  ‘ अमूक ‘ की जगह इच्छित व्यक्ति का नाम बोलें।

मंत्र-  ॐ वीर वैताल ‘ अमुक ‘ का मन फेर, मेरे वश में कर, चरणों में पड़े, कहियो करे, 
सौ ताला तोड़ हाजर होय, कहुं सो होय, ग्रं टं फद।

* वशीकरण की सामग्री जैसे हल्दी, नींबू, कालीमिर्च व लाल कपड़ा आदि को गंगाजल से शुद्ध कर ले
* मंत्र के जप करने के लिए मूँगे की माला का प्रयोग करे जो अत्यंत लाभकारी सिद्ध होती है
* हंडिया को किसी सुनसान स्थान पर गाड़ कर आते समय पीछे मूड कर नहीं देखना
* इस मंत्र का प्रयोग होली की रात्री मे ही करना होता है
* हंडिया को गाड़ते समय आप को कोई देख न पाये अन्यथा वशीकरण विफल हो जाएगा
* वापिस आने पर आप अपने हाथ पैरो को शुद्ध जल से धो ले अगर शुद्ध जल न मिले तो गौ मूत्र से भी धो सकते है
* इस मंत्र का प्रयोग आप स्त्री व पुरुष दोनों को अपने वश मे करने के लिए कर सकते है

No comments:

Post a Comment