काला जादू तंत्र मंत्र यंत्र टोने टोटके
काला जादू तंत्र मंत्र यंत्र टोने टोटके, लोग जब हर तरह से निराश हो जाते हैं तो वे काला जादू तंत्र मंत्र यंत्र टोने टोटके का सहारा लेते हैं| इसके कोई गलत बात भी नही है| यदि आप हर तरह से किसी काम को करने का प्रयास कर रहें और फिर भी आपको सफलता नही मिल रही है तो आपको कुछ परलौकिक शक्तियों का सहारा लेना पड़ता है|
कई भारतीय ज्योतिष ग्रंथों में काला जादू तंत्र मंत्र यंत्र टोने टोटके का उल्लेख मिलता है| इनका प्रयोग उचित विधि से करने पर काफी अच्छा परिमाण प्राप्त होता है|
व्यापार में होने वाले नुकसान से निजात पाने के लिए आपको तंत्र मंत्र का सहारा ज़रूर लेना चाहिए| यदि आपको अपने काम धंधे में हानि हो रही है तो अपने वजन के बराबर कोयला लेकर इसे नदी में प्रवाहित कर दें| ऐसा करने से आपके काम धंधे में होने वाला नुकसान रुक जायेगा और आपको लाभ होने लगेगा|
काला जादू तंत्र मंत्र टोने टोटके का प्रयोग करके नौकरी में तबादला भी रुकवाया जा सकता है| यदि आपके किसी काम के कारण आपको ऐसा लग रहा है कि आपकी नौकरी पर खतरा है या आपका ट्रान्सफर हो सकता है तो आपको यहाँ दिया गया छोटा सा टोटका करना चाहिए| यह टोटका इस प्रकार है – आप 5 ग्राम सूरमा लें और इसे किसी एकांत स्थान पर जाकर गाड़ दें| इस टोटके को करते समय गड्ढा खोदने का औजार वही पर फैंक दें उसे घर लेकर न आयें|
यदि कोर्ट कचहरी में आपका केस अटका पड़ा हो या आपके पक्ष में आप कोई फैसला कराना चाहते हैं तो आपको एक छोटा सा टोटका करना चाहिए| जिस दिन भी आपके केस को सुनवाई हो उस दिन अपने ईष्ट देव का नाम लेकर अपने साथ थोड़े से चावल के दाने रखें तथा इन्हें सुनवाई वाले स्थान पर सुनवाई के दिन गिरा दें| ऐसा करने से कोर्ट का फैसला आपके हित में ही होगा|
काला जादू का प्रयोग करके किसी का वशीकरण भी किया जा सकता है| वशीकरण के लिए आपको एक चावल के दाने की आवश्यकता होगी| आप एक सफ़ेद कागज़ लें और इस पर जिस व्यक्ति को आप आकर्षित करना चाहते हैं उसका और उसके माता-पिता का नाम लिखें|
अब आप एकांत स्थान पर बैठ जाएँ और माँ कामाख्या देवी का नाम लेते हुए अपने सामने एक दीपक जला दें| अब अपने बांये हाथ में चावल का दाना लें और नीचे दिए गए मंत्र का उच्चारण 21 बार करें| यह मंत्र इस प्रकार है – ओम हूं ओम हूं ही…ओम हो ही हा नम
मंत्र उच्चारण करने के बाद दीपक के पांच फेरे लें| इसके बाद 5 बार कागज को दीपक के ऊपर से घुमाएँ तथा चावल के दाने पर थोड़ा सिंदूर लगाकर उसे भी दीपक के ऊपर से 5 बार घुमाएँ| इस तरह से करने के बाद उस कागज को गंगाजल के साथ किसी शीशी में भरकर शमशान घाट में किसी पेड़ के नीचे दबा दें| इस छोटे से प्रयोग को करने के बाद वह व्यक्ति चमत्कारिक रूप से आपके प्रभाव में आ जायेगा|
इस प्रयोग को दुश्मनी निकालने के लिए या किसी का अनुचित लाभ लेने के लिए कभी नही करना चाहिए| इस प्रयोग को करते समय अपने मन में ईष्ट देव के प्रति पूरी श्रद्धा रखें|
यदि किसी युवती का विवाह न हो पा रहा हो तो उसे टोटका इस प्रकार करना चाहिए| युवती 5 नारियल लें और भगवान शिव की फोटो या मूर्ति के सामने इस मंत्र का 5 बार माला जाप करें| मंत्र इस प्रकार है –
ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नम:
इस उपाय को तब तक करते रहें जब तक किसी योग्य युवक से उसका रिश्ता पक्का न हो|
काला जादू तंत्र मंत्र यंत्र टोने टोटके से बचने के उपाय
यदि कोई व्यक्ति काला जादू तंत्र मंत्र यंत्र टोने टोटके के प्रभाव में आ जाता है तो उसका जीवन बहुत ही मुश्किल हो जाता है| उसकी व्यक्तिगत, सामाजिक और आर्थिक हालत बहुत ही नाजुक हो जाती है| उसका स्वास्थ्य भी दिन ब दिन गिरता जाता है| ऐसे में किसी जानकार की मदद से यह पता लगाना ज़रूरी हो जाता कि इस व्यक्ति पर किसी ने काला जादू तंत्र मंत्र यंत्र टोने टोटके का प्रयोग को नही किया है|
जब किसी पर काला जादू का साया होता है तो डॉक्टर भी पूरी तरह से बेबस हो जाते हैं| कुछ डॉक्टर तो बस अपनी फीस ले लेते हैं और तरह-तरह की जांच लिख देते हैं जिनका खर्चा एक आम आदमी के जेब से बाहर होता है|
इससे पहले कि काला जादू तंत्र मंत्र यंत्र टोने टोटके का असर व्यक्ति को पूरी तरह बर्बाद कर दे, इससे छुटकारे के उपाय कर लेना चाहिए|
काला जादू तंत्र मंत्र यंत्र टोने टोटके से बचने की विधि है प्रकार है –विधि को करने के लिए शनिवार के दिन का चयन करें| इस दिन 2 नींबू लें और उन्हें बीच में से काट लें| अब थोड़ा सा नमक और कुछ राई के दाने लेकर कटे हुए नींबू के बीच में रखकर दबा दें| अब काला जादू तंत्र मंत्र यंत्र टोने टोटके से प्रभावित व्यक्ति के ऊपर इन नींबू को 7 बार उसारे फिर किसी चौराहे पर जाकर एक एक टुकड़ा चारों दिशाओं में फैक दें| इस प्रयोग को आठ दिन तक लगातार करने से किसी भी तरह का काला जादू तंत्र मंत्र यंत्र टोने टोटके का प्रभाव नष्ट हो जायेगा|
काला जादू तंत्र मंत्र यंत्र टोने टोटके करते समय आवश्यक सावधानियां
काला जादू तंत्र मंत्र यंत्र टोने टोटके का प्रयोग करके कई कार्य सिद्ध किये जा सकते हैं| लेकिन काला जादू टोने का प्रयोग करते समय बहुत सावधानी रखनी चाहिए| यदि पूरी सतर्कता और सावधानी से विधि न की जाए तो इसके परिणाम करने वाले को ही भुगतने पड़ते हैं|
कुछ आवश्यक सावधानियां इस प्रकार हैं –
- काला जादू का प्रयोग कभी किसी का अशुभ करने के लिए नही करना चाहिए|
- टोने टोटके या काला जादू का प्रयोग करते समय किसी सिद्ध या अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन अवश्य लें| मार्गदर्शन के अभाव में प्रयोग के बिगड़ने की आशंका होती है|
- काला जादू टोने टोटके आदि का प्रयोग हमेशा गुप्त रखना चाहिए|
- काले जादू तंत्र या टोने टोटके का प्रयोग अपनी परेशानी से निजात पाने के लिए ही करना चाहिए|
- जिस भी आराध्य को मानकर आप ये उपाय कर रहे हैं उनकी प्रति मन में पूर्ण श्रद्धा का भाव रखें|
No comments:
Post a Comment