चावल के एक दाने से वशीकरण तांत्रिक उपाय
हिंदू धर्म में चावल का बहुत महत्व है चावल का इस्तेमाल घर में पूजा यज्ञ आदि अनुष्ठानों में किया जाता है चावल को अक्षत भी कहा जाता है चावल के माध्यम से सफल वशीकरण होता है इसके द्वारा किया गया वशीकरण अत्यंत प्रभावशाली होता है तथा इसका प्रयोग सभी प्रकार की ऐच्छिक तथा अनैच्छिक कार्यो को किया जाता है। प्राचीन काल से ही चावल का इस्तेमाल धार्मिक कर्मकांडों में होता आ रहा है तथा सभी प्रकार की पूजा में चावल का इस्तेमाल होता आया है तथा भारत में चावल की कई किसमे पाई जाती हैं चावल का उपयोग भोजन के रूप के साथ-साथ कई प्रकार की तांत्रिक तथा वशीकरण सम्मोहन आदि विधियों में भी किया जाता है इसके द्वारा किया गया तांत्रिक अनुष्ठान पूर्णता सिद्ध होता है।
वशीकरण विधि
चावल से एक तीव्र वशीकरण होता है चावल के द्वारा किया गया वशीकरण सिद्ध होता है और मनवांछित फल प्रदान करता है चावल से वशीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको सुबह स्नान कर स्वच्छ होकर स्वच्छ वस्त्र धारण कर आसन लगा कर बैठ जाना होगा तथा इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आप अपना आसन किसी एकांत स्थान पर लगाएं जहां पर आपको यह क्रिया करते समय कोई देख ना पाए तत्पश्चात आपको एक कोरे कागज का टुकड़ा लेकर उसमें उस व्यक्ति का नाम लिखना है जिसको आप अपने वश में करना चाहते हैं तथा बाद में शमशान की राख उस कागज में डाल देनी है उसके बाद चावल को अपने दाहिने हाथ में पकड़कर १०८ बार मंत्र जाप करना होगा उसके पश्चात मंत्र पढ़कर दाहिने हाथ में फूंक मारे और चावल को कागज के ऊपर रख दे चावल और शमशान की राख को कागज में लपेट देना होगा एवं उसके बाद कागज को गुलाब जल की बोतल में डाल कर किसी अनजान जगह पर किसी पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ देना होगा ऐसा करने से इच्छुक व्यक्ति आपके वश में हो जाएगा तथा आपके समस्त इच्छाओं का पालन करेगा यह वशीकरण प्रयोग तीव्र वशीकरण करता है इसके द्वारा किया गया प्रयोग कभी असफल नहीं होता है।
वशीकरण मंत्र
ॐ हीँ कात्यायन्य स्वाह:
ह्ण श्री कात्यायन्य स्वाहा
सावधानियां
वशीकरण प्रयोग किसी को नुकसान पहुंचाने तथा द्वेष की भावना को मन में लेकर नहीं करना चाहिए ऐसा करने से प्रयोग सफल नहीं होता तथा आपको उचित फल नहीं देता वशीकरण प्रयोग किसी एकांत स्थान पर ही करना चाहिए एवं मंत्रों का स्पष्ट उच्चारण करना चाहिए।
चावल के एक दाने से वशीकरण
चावल के मात्र एक दाने से सफल वशीकरण होता है इसके लिए इसके लिए आपको सर्वप्रथम एक सफेद कागज लेकर उसमें उस व्यक्ति का नाम लिखना है तथा उसकी उम्र एवं उसके माता-पिता का नाम लिखना होगा तथा चावल के दाने को बाए हाथ में लेकर २१ बार मंत्र का जाप करना होगा एवं एक दीपक अपने समक्ष जलाना होगा बाद में उस दीपक के ऊपर से ५ फेरे लेने होंगे और मां कामाख्या देवी का नाम लेते हुए दीपक के ऊपर से कागज घुमाना होगा दीपक के ऊपर से घुमाने के बाद चावल के दाने पर सिंदूर लगाएं और फिर से दीपक के ऊपर से ५ बार घुमाएं फिर कागज को अपने पास रख ले और उससे चावल उठा कर उसमे श्मशान की राख लगाएं आप किसी शमशान राख प्राप्त कर सकते है इसके बाद कागज को गंगाजल की शीशी में डालना होगा ध्यान रहे यह टोटका आप को रात्रि १२ बजे के पश्चात ही करना होगा शीशी को किसी श्मशान घाट में लेकर किसी पेड़ के नीचे दबाना होगा आप पाएंगे कि जिस व्यक्ति के लिए आपने यह वशीकरण उपाय किया है वह आपकी तरफ खिंचा चला आएगा तथा आपकी समस्त इच्छाओं को पूर्ण करने लगेगा ध्यान रहे इस क्रिया को ईर्ष्यावश तथा द्वेष की भावना से नहीं करना चाहिए ऐसा करने से यह सिद्ध नहीं होती अपितु आपको इसके दुष्परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
मंत्र
ॐ हुं ॐ हुं ही
ॐ हो ही हा नमः
चावल के अचूक टोटके
:- यदि प्रति सोमवार के दिन सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर किसी शिवलिंग पर आधा किलो चावल या १ किलो चावल का ढेर लगा कर उसका आसन बना कर बैठ जाए और भगवान शिव की पूजा करें तथा पूजन संपन्न होने के बाद शिवलिंग पर एक मुट्ठी चावल अर्पित करें तथा बचे हुए चावल को मंदिर में दान करें या जरूरतमंद व्यक्ति को दे दें ऐसा ५ सोमवार करें आपकी धन से संबंधित सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी तथा धन की वर्षा होने लगेगी
:- यदि आपके घर में किसी तरह की समस्या है यह वास्तुदोष है जिसको दूर करने के लिए किसी शुभ मुहूर्त के दिन या किसी पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्वच्छ होकर स्वच्छ वस्त्र धारण कर तथा लाल कपड़े का आसन लगाकर बैठ जाए और खंडित दाने चावल के ले चावल को पीले रंग के होने चाहिए चावल को पीला रंगने हेतु हल्दी का प्रयोग करें तथा उनको लाल कपड़े में बांध लें और माता लक्ष्मी की विधि पूर्वक चौकी बनाए उस पर लाल कपड़ा बांधे और वह उस चावल को रख दें इसके बाद निर्माण नियमपूर्वक महालक्ष्मी का पूजन करें पूजन के बाद लाल कपड़े में बधे चावल अपने पर्स में रख ले या तिजोरी पर रख ले ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है तथा धन से संबंधित सभी समस्या समाप्त हो जाती हैं और आपका रुका हुआ धन शीघ्र वापस आने का योग बनता है,।
:- यदि आप चावल का सेवन करते हैं तो आपको यह जानना अति आवश्यक है की आप चावल का किस तरह प्रयोग करें कि आपके घर में धन वर्षा हो चावल को भोजन के रूप में प्रयोग कभी भी सूर्य अस्त के बाद ना करें तथा रात में भोजन में दही जैसी चीज नहीं खानी चाहिए ऐसा कहते हैं कि ऐसे करने से लक्ष्मी जी का अपमान होता है और धन की कमी सताने लगती है एवं चावल को भोजन की थाली में बाई ओर रखना चाहिए चावल को थाली में कभी झूठा नहीं छोड़ना चाहिए ऐसा करने से धन की हानि होती है तथा अन्नपूर्णा का अपमान होता है ।
No comments:
Post a Comment