Friday, June 21, 2019

Maa Laxmi Mantra Hindi | माँ लक्ष्मी का प्रभावशाली मंत्र

Maa Laxmi Mantra Hindi

माँ लक्ष्मी का प्रभावशाली मंत्र

ऋण से मुक्ति और धन प्राप्ति के लिए इस मंत्र के जप करें |

माँ लक्ष्मी धन को देने वाली घर में खुशियाँ लाने वाली देवी है | धर्म शास्त्रों के अनुसार माँ लक्ष्मी को भगवान श्री विष्णु की पत्नी माना गया है | जो मनुष्य माँ लक्ष्मी की विधिवत पूजा -आराधना कर उन्हें प्रसन्न करता है, माँ लक्ष्मी उसे धनवैभव देकर उसके जीवन में खुशियाँ भर देती है | धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माँ लक्ष्मी का जन्म देवताओं और राक्षसों द्वारा किये गये समुद्र मंथन से हुआ | समुद्र मंथन से 14 रत्नों की प्राप्ति हुई जिनमें से एक माँ लक्ष्मी, जिन्होंने भगवान श्री विष्णु को अपने पति के रूप में स्वीकार किया |

आज हम आपको माँ लक्ष्मी के एक ऐसे प्रभावशाली मंत्र के विषय में जानकारी देने वाले है जिसके नियमित जप से माँ लक्ष्मी की कृपाद्रष्टि आप पर होने लगती है और आप धन-वैभव से परिपूर्ण होने लगते है |
माँ लक्ष्मी मंत्र :-
श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:

माँ लक्ष्मी के उपरोक्त मंत्र को याद कर ले | अपने पूजा स्थान में माँ लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें | सुबह-सुबह माँ लक्ष्मी के इस मंत्र की कम से कम एक माला ( 108 मंत्र जप ) का जाप करें | मंत्र जप में कमलगट्टे की माला का प्रयोग करें माला को गोमुखी में रखकर ही मंत्र जप करें | प्रत्येक शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी को खीर और मिश्री का भोग लगाये छोटी कन्या को भोजन कराये | इस प्रकार आप माँ लक्ष्मी के प्रति मन में पूर्ण निष्ठा, विश्वास और श्रद्धा भाव रखते हुए नियमित रूप से मंत्र जप करें | माँ लक्ष्मी की कृपा से शीघ्र ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगेगा |


No comments:

Post a Comment