दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के उपाय.
1. दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के उपाय....
सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले इस को करना है। एक रोटी लें। इस रोटी को अपने ऊपर से 31 बार ऊवार लें। बाद में यह रोटी कुत्ते को खिला दें अथवा बहते पानी में बहा दें।
2. दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के उपाय......
कोई भी शुभ कार्य, चाहे वह नौकरी के लिए साक्षात्कार हो या व्यवसाय से संबंधित, फिर कुछ और कार्य, करने से पूर्व हफ्ते के अलग-अलग दिनों में निम्नलिखित उपाय फलदायी होते है। रविवार को पान का पत्ता अपने साथ लेकर जायें।
3. दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के उपाय.....
सोमवार को दर्पण में अपना चेहरा देखकर जायें। मंगलवार को मिष्ठान्न, गुड़, चीनी, मिठाई आदि खाकर जायें। गुरुवार को सरसों के कुछ दाने मुख में डालकर जायें। शुक्रवार को दही खाकर जाना चाहिये। शनिवार को अदरक और घी खाकर जाना चाहिये। बुधवार के दिन हरे धनिये के पत्ते खाकर जाना लाभदायक रहता है।
4. दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के उपाय.....
हर इंसान अपने दुर्भाग्य से पीछा छुड़ाना चाहता है। लेकिन दुर्भाग्य से पीछा छुड़ाना इतना आसान नहीं होता क्योंकि जब समय बुरा होता है तो साया भी साथ छोड़ देता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका दुर्भाग्य, सौभाग्य में बदल जाए तो नीचे लिखे उपाय करें। यह उपाय आपके दुर्भाग्य कौ सौभाग्य में बदल देंगे।
उपाय—
1- बरगद(बड़) के पत्ते को गुरु पुष्य या रवि पुष्य योग में लाकर उस पर हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें।
2- घर के मुख्य द्वार के ऊपर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा अथवा चित्र इस प्रकार लगाएं कि उनका मुख घर के अंदर की ओर रहे। उस पर सुबह दूर्वा अवश्य अर्पित करें।
3- धन संबंधी कार्य सोमवार एवं बुधवार को करें।
4- नए कार्य, व्यवसाय, नौकरी, रोजगार आदि शुभ कार्यों के लिए जाते समय घर की कोई महिला एक मुठ्ठी काले उड़द उस व्यक्ति
के ऊपर से उतार कर भूमि पर छोड़ दे तो हर कार्य में सफलता मिलेगी।
के ऊपर से उतार कर भूमि पर छोड़ दे तो हर कार्य में सफलता मिलेगी।
5- गरीब, असहाय, रोगी व किन्नरों की सहायता दान स्वरूप अवश्य करें। यदि संभव हो तो किन्नरों को दिए पैसे में से एक सिक्का वापस लेकर अपने कैश बॉक्स या लॉकर में रखें। इससे बहुत लाभ होगा।
6- काली हल्दी की एक गांठ शुभ मुहूर्त में प्राप्त कर अपने घर में, व्यवसायी अपने कैश बॉक्स में तथा व्यापारी अपने गल्ले में रखें।
7- रवि पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में बहेड़े की जड़ या एक पत्ता तथा शंखपुष्पी की जड़ लाकर घर में रखें। चांदी की डिब्बी में रखें तो और भी शुभ रहेगा।
यदि पति-पत्नी के संबंध तलाक तक पहुंच गए हों.....
बरगद का हरा पत्ता लेकर उस पर लाल चंदन को गंगा जल में घिसकर संबंधित व्यक्ति का नाम लिखें। इसके बाद पत्ते पर लाल गुलाब की पत्तियां रख दें और इन सबको बारीक पीस लें। जिस व्यक्ति का नाम लिखा है, उसके नाम में जितने अक्षर हैं, इस बारीक बुरादे की उतनी ही गोलियां बना लें। रोजाना एक गोली नियम से उस व्यक्ति/ महिला के घर के मेन गेट पर फेंक दें। जल्दी ही दोनों के बीच विछोह दूर होकर आपसी संबंध अनुकूल होंगे तथा वापिस मिलन होगा।
किस्मत बदलने के उपाय और टोटके ....
अपनी किस्मत बदले : कभी कभी न चाहते हुए भी हमे जीवन में बहुत ही संघर्ष करना पड़ जाता है. आपकी किस्मत आपका बिलकुल भी साथ नही देती और दुर्भाग्य आपका निरंतर पीछा करता रहता है.
अगर आपकी किस्मत आपसे रूठी हुई है और आपको आपकी नौकरी, आपके लक्ष्य, आपके कारोबार इत्यादि में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है
तो आपको इन परेशानियों के उपाय के लिए ज्योतिष शास्त्र की मदद लेनी चाहिए क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में आपकी हर तरह की समस्या का समाधान मिलता है.
यहाँ तक कि आप अपने बिगड़े भाग्य को भी ज्योतिष शास्त्र के जरिये सुधार सकते हो. इसके लिए आपको नीचे दिए उपायों को अपनाना होगा,
अगर आप इन उपायों का अनुसरण पूरी श्रध्दा के साथ करते हो तो आपकी किस्मत जरुर बदलेगी और आप भी अपने जीवन में सफलताओ को अर्जित करेंगे.
- आप सुबह जल्दी उठे और जल्दी से स्नान करके भगवान सूर्य देव की पूजा कीजिये, उन्हें नमन कीजिये. साथ ही आप एक ताम्बे के पात्र में फूलो के साथ सूर्य देव को तीन बार जल अर्पित करे.
ऐसा करने से आपके मन को शांति मिलती है और आपका स्वभाव भी बदलता है. जिससे आप अपने लक्ष्य के प्रति अगर्सर होते हो और अपनी किस्मत को बदलने में सफल होते हो.
- अपनी किस्मत को बदलने के लिए आप केले के पत्ते पर 1 निम्बू, 7 मिर्च, 7 लड्डू, 2 बत्ती, 2 लोंग, 2 बड़ी इलायची रख ले और फिर आप उसे रात को 12 बजे किसी चौराहे पर रख आये, साथ ही आप प्रार्थना करे
कि आपकी किस्मत जल्दी ही बदल जाए. आप एक बात का और ध्यान रखे कि आप जब भी घर से भर निकले तब आप ये प्रार्थना करे कि हे दुर्भाग्य, संकट, विपत्ति आप मेरे साथ चौराहे पर चले,
तब आप उस पत्ते को रखने जाए. जब आप पत्ते को रख दो तो आप पत्ते की तरफ हाथ जोड़ कर कहे कि आप उनसे विदा ले रहे हो. उनसे कहे कि अब वे आपके साथ न आये. इस उपाय को आप पुरे मन से करे. आपकी किस्मत शीघ्र ही बदलने लागगी.
- आप सरसों के तेल में गेहूं के आटे को सेक ले, साथ ही आप पुराने गुड से 7 पुये भी बना ले, उनके साह आप 7 आक के फूल, सिंदूर को रखा ले. इसके बाद आप रुई से बत्ती बना ले और उसे सरसों के तेल में भिगो कर उसे मिटटी के दीपक में रख लें.
अब आप इन सब चीजो को एक पत्तल पर रख ले और शनिवार के दिन किसी चौराहे पर रख आये. आप ईश्वर से प्रार्थना करे कि वे आपका साथ दें और जल्दी ही आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में परिवर्तित करे.
- अपनी किस्मत में परिवर्तन लाने के लिए एक टोटका आप ये भी अपना सकते है कि आप 3 पके हुए निम्बुओ को लें और उनमे से एक को आप नीले रंग से, दुसरे को आप काले रंग से और तीसरे को आप लाल रंग से रंग दे,
फिर आप इन तीनो निम्बूओ में एक एक साबुत लौंग को गाड दे. अब आप तीन मोती चूर के लड्डू और उनके साथ तीन लाल पीले फूलो को ले कर, इन सब को एक रुमाल में बाँध ले.
फिर आप इस रुमाल को अपने सिर के ऊपर से 7 बार घुमा कर किसी बहती नदी के पानी में प्रवाहित कर दे. आप इस बात का ध्यान जरुर दे कि जब आप इसे जल में प्रवाहित कर रहे हो तो उस समय आपके पास कोई व्यक्ति खड़ा न हो.
- अपनी बंद किस्मत को खोलने के लिए आप किसी शुक्रवार के दिन किसी ताले वाले की दूकान में जाए और आप उनसे एक नया ताला मांगे. लेकिन ध्यान रहे कि ताला खुला न हो.
अगर ताले वाला आपके ताले को जांचने के खोले तो आप उसे भी ताला खोलने के लिए मना कर दे, साथ ही आप भी उस ताले को न खोले. आप उस बंद ताले को अपने घर ले आये.
आप इस ताले को शुक्रवार की रात अपने शयनकक्ष में रख ले और शनिवार की सुबह जल्दी उठ कर स्नान करे और उस ताले को मंदिर में या किसी धार्मिक स्थल पर रख आये. आप इस उपाय को पुरे मन से करे और परमेश्वर पर विश्वास रखे.
जब भी कोई व्यक्ति इस ताले को खोलेगा तो इसके खुलने के साथ ही आपकी किस्मत का ताला भी खुल जायेगा.
उपाय और टोटके ..
यदि पति-पत्नी के संबंध तलाक तक पहुंच गए हों.....
बरगद का हरा पत्ता लेकर उस पर लाल चंदन को गंगा जल में घिसकर संबंधित व्यक्ति का नाम लिखें। इसके बाद पत्ते पर लाल गुलाब की पत्तियां रख दें और इन सबको बारीक पीस लें। जिस व्यक्ति का नाम लिखा है, उसके नाम में जितने अक्षर हैं, इस बारीक बुरादे की उतनी ही गोलियां बना लें। रोजाना एक गोली नियम से उस व्यक्ति/ महिला के घर के मेन गेट पर फेंक दें। जल्दी ही दोनों के बीच विछोह दूर होकर आपसी संबंध अनुकूल होंगे तथा वापिस मिलन होगा।
किस्मत बदलने के उपाय और टोटके ....
अपनी किस्मत बदले : कभी कभी न चाहते हुए भी हमे जीवन में बहुत ही संघर्ष करना पड़ जाता है. आपकी किस्मत आपका बिलकुल भी साथ नही देती और दुर्भाग्य आपका निरंतर पीछा करता रहता है.
अगर आपकी किस्मत आपसे रूठी हुई है और आपको आपकी नौकरी, आपके लक्ष्य, आपके कारोबार इत्यादि में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है
तो आपको इन परेशानियों के उपाय के लिए ज्योतिष शास्त्र की मदद लेनी चाहिए क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में आपकी हर तरह की समस्या का समाधान मिलता है.
यहाँ तक कि आप अपने बिगड़े भाग्य को भी ज्योतिष शास्त्र के जरिये सुधार सकते हो. इसके लिए आपको नीचे दिए उपायों को अपनाना होगा,
अगर आप इन उपायों का अनुसरण पूरी श्रध्दा के साथ करते हो तो आपकी किस्मत जरुर बदलेगी और आप भी अपने जीवन में सफलताओ को अर्जित करेंगे.
- आप सुबह जल्दी उठे और जल्दी से स्नान करके भगवान सूर्य देव की पूजा कीजिये, उन्हें नमन कीजिये. साथ ही आप एक ताम्बे के पात्र में फूलो के साथ सूर्य देव को तीन बार जल अर्पित करे.
ऐसा करने से आपके मन को शांति मिलती है और आपका स्वभाव भी बदलता है. जिससे आप अपने लक्ष्य के प्रति अगर्सर होते हो और अपनी किस्मत को बदलने में सफल होते हो.
- अपनी किस्मत को बदलने के लिए आप केले के पत्ते पर 1 निम्बू, 7 मिर्च, 7 लड्डू, 2 बत्ती, 2 लोंग, 2 बड़ी इलायची रख ले और फिर आप उसे रात को 12 बजे किसी चौराहे पर रख आये, साथ ही आप प्रार्थना करे
कि आपकी किस्मत जल्दी ही बदल जाए. आप एक बात का और ध्यान रखे कि आप जब भी घर से भर निकले तब आप ये प्रार्थना करे कि हे दुर्भाग्य, संकट, विपत्ति आप मेरे साथ चौराहे पर चले,
तब आप उस पत्ते को रखने जाए. जब आप पत्ते को रख दो तो आप पत्ते की तरफ हाथ जोड़ कर कहे कि आप उनसे विदा ले रहे हो. उनसे कहे कि अब वे आपके साथ न आये. इस उपाय को आप पुरे मन से करे. आपकी किस्मत शीघ्र ही बदलने लागगी.
- आप सरसों के तेल में गेहूं के आटे को सेक ले, साथ ही आप पुराने गुड से 7 पुये भी बना ले, उनके साह आप 7 आक के फूल, सिंदूर को रखा ले. इसके बाद आप रुई से बत्ती बना ले और उसे सरसों के तेल में भिगो कर उसे मिटटी के दीपक में रख लें.
अब आप इन सब चीजो को एक पत्तल पर रख ले और शनिवार के दिन किसी चौराहे पर रख आये. आप ईश्वर से प्रार्थना करे कि वे आपका साथ दें और जल्दी ही आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में परिवर्तित करे.
- अपनी किस्मत में परिवर्तन लाने के लिए एक टोटका आप ये भी अपना सकते है कि आप 3 पके हुए निम्बुओ को लें और उनमे से एक को आप नीले रंग से, दुसरे को आप काले रंग से और तीसरे को आप लाल रंग से रंग दे,
फिर आप इन तीनो निम्बूओ में एक एक साबुत लौंग को गाड दे. अब आप तीन मोती चूर के लड्डू और उनके साथ तीन लाल पीले फूलो को ले कर, इन सब को एक रुमाल में बाँध ले.
फिर आप इस रुमाल को अपने सिर के ऊपर से 7 बार घुमा कर किसी बहती नदी के पानी में प्रवाहित कर दे. आप इस बात का ध्यान जरुर दे कि जब आप इसे जल में प्रवाहित कर रहे हो तो उस समय आपके पास कोई व्यक्ति खड़ा न हो.
- अपनी बंद किस्मत को खोलने के लिए आप किसी शुक्रवार के दिन किसी ताले वाले की दूकान में जाए और आप उनसे एक नया ताला मांगे. लेकिन ध्यान रहे कि ताला खुला न हो.
अगर ताले वाला आपके ताले को जांचने के खोले तो आप उसे भी ताला खोलने के लिए मना कर दे, साथ ही आप भी उस ताले को न खोले. आप उस बंद ताले को अपने घर ले आये.
आप इस ताले को शुक्रवार की रात अपने शयनकक्ष में रख ले और शनिवार की सुबह जल्दी उठ कर स्नान करे और उस ताले को मंदिर में या किसी धार्मिक स्थल पर रख आये. आप इस उपाय को पुरे मन से करे और परमेश्वर पर विश्वास रखे.
जब भी कोई व्यक्ति इस ताले को खोलेगा तो इसके खुलने के साथ ही आपकी किस्मत का ताला भी खुल जायेगा.